कालका (पंचकूला), 22 सितंबर (हप्र)
भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा रविवार को पिंजौर की शिव शक्ति कॉलोनी और लोहगढ़ एनक्लेव में प्रचार करते कहा कि वे आपके बीच में भाजपा की प्रत्याशी बनकर आयी हैं। अगले 5 सालों में हम कालका को विकसित करना चाहते हैं। पंचकूला चंडीगढ़ तो बाद में बने हैं लेकिन वो आगे निकल गये क्योकि अपने जिस विधायक को चुनकर भेजा उन्होंने क्या किया, नहीं किया हम उसकी बात नहीं करेंगे।
उन्होंने शिव शक्ति कॉलोनी, सोरी अस्पताल, लोहगढ़ एन्क्लेव, अमरावती वनखंडी मंदिर, डीएलएफ, हिमशिखा रामलीला ग्राउंड, दमदमा, रथपुर, खुराना कॉलोनी, जैन मार्केट, पूजा पैलेस में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा है। यहां के बच्चों को हम स्तरीय शिक्षा देंगे जैसी चंडीगढ़ पंचकूला में हैं।
वहीं, मोरनी के आखिरी गांव हरा घाट और ठंडोग में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के पक्ष में वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाक़ा होने के कारण नौकरियों में एक स्पेशल पैकेज लेकर आयेंगे।
उधर, नानकपुर गांव में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के प्रचार करते घर-घर जाकर कर वोट की अपील की। शर्मा ने रामपुर जंगी, मढ़ावाला, कोना, रामनगर (खोली), करनपुर, खेड़ावाली चौक, शर्मा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, सुभाष नगर में प्रचार किया।