रादौर, 22 सितंबर (निस)
भाजपा प्रत्याशी श्याम सिंह राणा ने रविवार को गांव बुबका, चमरोड़ी, दामला, टोपराकलां, जठलाना, नाहरपुर, बहादुरपूर सहित कई गांवों में 36 बिरादरी के लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। यहां जुटी भीड़ से सांसद नवीन जिंदल व भाजपा प्रत्याशी श्याम सिंह राणा काफी गदगद हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हेें जो मान सम्मान दिया है उसे वह कभी नहीं भूलेंगे। पहले विधायक रहते हुए उन्हें हलके के हर गांव व हर वार्ड मेें रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए हैं और विधायक बनने के बाद पहले से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए रादौर में उनक प्रयासों से 12 पुल, 70 सड़कें तथा गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का करवाया गया। इसके अलावा रादौर शहर मे दो पार्क, गांव रादौरी मेंं सरकारी कालेज व हल्के के अनेक गांवो में अंबेडकर भवन बनाने का काम किया गया था। कांग्रेस सरकार के दस साल के शासनकाल में रादौर की जनता के साथ सौतेला बर्ताव किया गया था। हुड्डा सरकार के शासनकाल में हलके में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया था। हुड्डा सरकार के शासनकाल में क्षेत्रवाद व भाई भतीजावाद के चलते यहां के युवाओं को नौकरियां नहीं मिली थी। भाजपा सरकार के शासनकाल में रादौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी गई। भाजपा सरकार ने पर्ची-खर्ची सिस्टम को पूरी से खत्म किया है। सांसद नवीन जिंदल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से भाजपा प्रत्याशी श्याम सिंह राणा को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर भेंजे। श्याम सिंह राणा के विधायक बनने के बाद प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। डबल इंजन की सरकार बनने पर रादौर सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बहेगी। भाजपा के घोषणापत्र से हर वर्ग को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्याम सिंह राणा को कमल को फूल देकर भेजा है। श्याम सिंह राणा को जिताकर चंडीगढ़ भेजने का काम करे।