चरखी दादरी, 22 सितंबर (हप्र)
बाढड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी व हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन के प्रधान सोमवीर घसौला ने कहा कि बाढड़ा विधानसभा हलके का प्रत्येक गांव व नागरिक जागरूक हो चुका है। वह अच्छी तरह समझ गया है कि उसका अपना कौन है और पराया कौन है। उन्होंने कहा कि हलके की जनता चुनाव में इसका फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि आज हलके में वो लोग जीत का सपना देख रहे हैं, जिनका यहां कोई वजूद नहीं है। पैराशूट के जरिए उतारे गए उम्मीदवार अगर ये सोच रहे हैं कि वे मतदाताओं को बरगला लेंगे तो उनका यह भ्रम 5 अक्तूबर को चुनाव के बाद निकल जाएगा।
घसोला ने रविवार को बाढड़ा सहित नांधा व नान्धा की ढाणी में जनंसपर्क किया। इस दौरान सभी जगह उनका स्वागत करते हुए नागरिकों ने पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। हर जगह पर जनता ने भरोसा दिलाया कि उन्हें बाढड़ा से जीत दिलवाकर विधानसभा में भेजा जाएगा। इस दौरान रामकिशन फौजी डांडमा ने अपने सैकड़ों साथियों सहित पहुंच कर सोमवीर घसौला को समर्थन व हर तरह के सहयोग का विश्वास दिलाया। घसोला ने कहा कि पैराशूट प्रत्याशी ऊपर खाते में जुगाड़ लगाकर टिकट का इंतजाम तो कर लेते हैं, लेकिन जनता के जिस आशीर्वाद की जरूरत चुनाव जीतने के लिए होती है, वह वर्षाें के त्याग व तपस्या के बाद मतदाता किसी को देते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि बाढड़ा के प्रत्येक गांव में सभी का समर्थन मुझे मिल रहा है।
उन्होंने 5 अक्तूबर को रूम कूलर के निशान का बटन दबाने की अपील की।