बहादुरगढ़, 23 सितंबर (निस)
भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाकर राष्ट्रहित व हलका बहादुरगढ़ के उत्थान के लिए तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील करते हुए लोगों से वोट मांगे। पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कुमार, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश मकड़ौली, नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, भीम सिंह प्रणामी, अमित पहलवान, पार्षद राजेश तंवर, पार्षद अश्विनी शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि कर्मवीर शर्मा व अनिल सिंगल, कृष्ण चंद्र, सुरेंद्र भारद्वाज, सचेत कुमार, नरेश भारद्वाज, बिरजू शर्मा, आमोद छिल्लर, विशाल बराही, प्रवीण भारद्वाज के अलावा अनेक लोगों ने मिलकर जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने अपने भाई दिनेश कौशिक के लिए वोट मांगते हुए कहा कि दिनेश कौशिक के विधायक बनने के बाद बहादुरगढ़ में विकास की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। हलके का चहुंमुखी विकास होगा। भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक ने कहा कि 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप पर होने वाले मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के जरिए संवाद करेंगे।