बीबीएन, 24 सितंबर (निस)
पुलिस थाना बद्दी के तहत मार्च में हुई 18 क्विंटल पीतल चोरी के मामले में दसवें आरोपी को पुलिस ने बद्दी से ही गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 25 और 26 मार्च की रात्रि नकाबपोशों ने भटौली कलां की एक कंपनी, जो बाथरूम एसेसरीज बनाती है, में चौकीदार और सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर इस चोरी को अंजाम दिया था। इस मामले में करीब 16 क्विंटल 81 किलो पीतल चोरी किया गया था। इसमें 9 गिरफ्तारियां तो कुछ दिन में ही पुलिस ने कर 3 क्विंटल 48 किलो पीतल बरामद कर लिया था। पकड़े गए चोरों में कुछ कबाड़िये भी शामिल थे, जिन्होंने यह पीतल खरीदा था। पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी और 24 सितंबर को इस में एक और गिरफ्तारी की। आरोपी की पहचान बृजेश सिंह, निवासी वार्ड 62, मोहलागढ़ चंदौसी, जिला चंदौसी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि इस मामले में अभी चार और गिरफ्तारियां बाकी हैं। जिला पुलिस बद्दी के पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की पुष्टि की।