भिवानी, 24 सितंबर (हप्र)
लोहारु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया ने मंगलवार को झुप्पा कलां, झुप्पा खुर्द, बसीरवास, बारवास, ढाणी मालियान, बिसलवास, गागड़वास, अहमदवास और ढाणी ढोला सहित विभिन्न गांवों में जनसभाएं कीं। राजबीर फरटिया ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में हजारों करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए थे। इस बार भी कांग्रेस किसानों की कर्ज माफी को लेकर दृढ़ संकल्पित है और हम इससे एक कदम पीछे नहीं हटेंगे। भाजपा ने युवाओं के साथ धोखा किया है, जिसके तहत भाजपा के राज में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए हैं। महिलाओं और खिलाड़ियों पर अत्याचार हुए हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर हर वर्ग को सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट और 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे के मकान, किसानों को एमएसपी गारंटी और रसोई गैस 500 रुपये करने का कार्य कांग्रेस सरकार करेगी। हर गांव और शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ा जाएगा। इन जनसभाओं में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जबकि डॉ. रीतू फरटिया ने पहाड़ी में जनसंपर्क किया। कार्यक्रमों में डॉ. रीतू फरटिया ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया के लिए वोट मांगे।