बीबीएन, 25 सितंबर (निस)
बद्दी-सनसिटी रोड पर बनी अवैध झोंपड़ियों को आज प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत हटा दिया। एसडीएम विवेक महाजन के पास गत दिनों प्रशासनिक बैठक में यह मुद्दा पहुंचा था कि सनसिटी बाईपास पर कुछ प्रवासी श्रमिकों ने सड़क के बिल्कुल किनारे अपने घर बना लिए हैं। दर्जनों झुगियों में यह प्रवासी दिन रात अपने दैनिक काम करते रहते थे और महिलाएं सड़क पर ही चूल्हे जलाकर भोजन बनाती थीं। सबडे बड़ी बात यह है कि यह रोड शहर का सबसे बडा रोड है और इस पर वाहन बहुत तेजी गति से आवागमन करते हैं। इन मजदूरों के बच्चे सुबह शाम सड़कों पर खेलते रहते थे जिससे हर समय हादसों की आशंका बनी रहती थी। इसकी शिकायत नोबल वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गुरमेल चौधरी ने की थी कि यहां पर हादसों को बढ़ावा मिलता है। आज एसडीएम विवेक महाजन की अगुवाई में बीबीएनडीए व पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और सड़क किनारे स्थापित झोंपड़ियों को हटा दिया गया।