चरखी दादरी, 25 सितंबर (हप्र)
भाजपा के बाढड़ा से प्रत्याशी व पूर्व सैनिक उमेद पातुवास ने कहा कि जिस तरह से उनके कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ रही है, उससे यह तय हो गया कि ये भीड़ विरोधियों का चुनावी समीकरण बिगाड़ेगी। इस बार बाढड़ा में भाजपा का कमल खिलेगा और रिकार्ड वोटों से जीत पक्की निश्चित हो गई है। चुनाव के बचा समय में भाजपा पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रही है और चुनाव के दिन कमल के बटन पर जनता जीत की मोहर लगाएगी।
उमेद पातुवास ने बुधवार को गांव जगरामबास, कारी, गुडाना, निहालगढ़, किस्कंधा, चांदवास व कान्हड़ा में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया और 26 सितंबर को गांव बधवाना में होने वाली जन आशीर्वाद रैली का निमंत्रण भी दिया। कहा कि रैली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व सांसद धर्मबीर सिंह शिरकत करेंगे। रैली के बाद बाढड़ा का चुनावी माहौल पूरी तरह से भाजपामयी हो जाएगा। उमेद पातुवास ने कहा कि इस बार बाढड़ा की जनता ने तय कर लिया कि बारी उम्मीदवार की बजाये उनके हलके का ही जनप्रतिनिधि ही बनायेंगे। लोगों के बीच लगातार रहने के चलते इस बार बाढड़ा हलका की जनता 5 अक्टूबर को कमल के निशान पर वोट देकर अपना विधायक बनाने का काम करेगी।