हिसार, 25 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के हालिया बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने रद्द हो चुके तीन कृषि कानूनों पर टिप्पणी की थी। दीपेंद्र ने कहा कि कंगना का बयान भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता को उजागर करता है और भाजपा इससे किसानों की प्रतिक्रिया जानने का प्रयास कर रही है। रावलवास खुर्द और काबरेल गांव में नलवा प्रत्याशी अनिल मान और आदमपुर प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों ने 750 शहादतें देकर एमएसपी और मंडी प्रणाली को बचाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साधा, जिन्होंने अपनी सभा में एक युवक को धक्के मारकर बाहर निकालने का निर्देश दिया था। इसे अलोकतांत्रिक बताते हुए दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा का यह व्यवहार उसकी युवा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का संकल्प ले लिया है।