बहादुरगढ़, 26 सितंबर (निस)
निर्दलीय प्रत्याशी राजेश जून ने बृहस्पतिवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर तथा कई जनसभाओं को संबोधित कर लोगों से 5 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन का बटन दबाकर उन्हें रिकॉर्ड वोटो से विधायक बनाकर हलके की सेवा करने का एक मौका देने की अपील की। जनसंपर्क अभियान व जनसभाओं में पहुंचे राजेश जून का लोगों ने उत्साह के साथ फूल मालाएं पहनाकर, फूलों का गुलदस्ता, गदा भेंट कर जोरदार स्वागत व पगड़ी बांधकर सम्मान किया। महावीर पार्क में हुई जनसभा में वार्ड नंबर 22 के पार्षद प्रवीन कुमार सोनू एवं पूर्व पार्षद राजू दलाल ने राजेश जून को समर्थन देते हुए चुनाव में सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर पार्षद प्रवीण उर्फ सोनू की माता इनेलो सरकार के समय रही नगर परिषद की चेयरपर्सन ओमपति देवी ने भी राजेश जून का समर्थन कर जीत का आशीर्वाद देते हुए चुनाव में सहयोग देने का भरोसा दिया। राजेश जून की पत्नी सुनीता जून, पुत्र सचिन जून व बहन सुरेश तहलान ने भी प्रचार अभियान चलाकर लोगों से 5 अक्टूबर को सिलाई मशीन के निशान पर वोट देने की अपील की। राजेश जून ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि 29 सितंबर को रेलवे रोड के हाई स्कूल के सामने से सुबह 11 बजे एक विशाल रोड शो निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि रोड शो में सम्मिलित होकर इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाएं। जून ने वोट की अपील करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव बहादुरगढ़ के युवाओं का भविष्य तय करेगा।