फरीदाबाद, 26 सितंबर (हप्र)
भाजपा ने आमजन से टैक्स वसूली में कोई कसर नहीं छोड़ी। किन्तु विकास करने से पीछे हट गई। जिससे आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ा। भाजपा ने विकास के पैसों से केवल अपना घर भरा। नतीजतन शहर की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती रही और लोग परेशान होते रहे। ये कहना है एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का। वह तूफानी दौरे के तहत कृष्णा कॉलोनी, संजय एनक्लेव चाचा चौक, जीवन नगर, प्रतापगढ़, पाली, संजय कॉलोनी सहित दर्जनभर से अधिक स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे। एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि दस साल लगातार पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भाजपा के रहे।
जिन्होंने एनआईटी की जनता से भेदभाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा के लोग आम लोगों से टैक्स वसूल कर केवल अपना घर भरने में ही व्यस्त रहे। जनता की दुख-तकलीफ से इनका कोई सरोकार नहीं रहा। जिसकी वजह से कांग्रेस के कार्यकाल में हुए कामों की ये रिपेयरिंग भी नहीं करा सके। जिसके कारण एनआईटी विधानसभा में सीवर जाम और पानी की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आम जनता के टैक्स के पैसे से विकास करने की बजाय घोटाला करने लगे। नीरज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 200 करोड़ के घोटाले की रिकवरी करवाई जायेगी। इस मौके पर लेखराज, बाबा बेरी, गौरव, वेदपाल सरपंच, प्रवीण भड़ाना, विक्रम भड़ाना, पवन भड़ाना, ध्रुव भड़ाना, भोपाल, मनीष, गुरुदत्त, जीतू, साजिद, प्रह्लाद, नावेद, माधव, वीरेन्द्र डागर, इन्द्रजीत, जगदीश बैंसला, इदरीस आदि मौजूद रहे।