बीबीएन, 27 सितंबर (निस)
पिछले करीब चौबीस घंटों के दौरान हुई बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भले ही लोगों को पिछले एक सप्ताह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली। वहीं यह बारिश मक्की और धान की फसल के लिए रामबाण साबित हुई। बीती रात में हुई बारिश ने ट्रक यूनियन बरोटीवाला की पार्किंग को साथ लगते नाले ने लील लिया। रात्रि में हुई भारी बारिश के चलते इस नदी में अधिक पानी आने के चलते दीवार डंगे समेत गिर गई। बीबीएनडीए द्वारा इस ट्रक पार्किंग की दीवार अर्थात नाले की तरफ लाखों की लागत से डंगा और दीवार 2018 में बनाई गई थी। इस दीवार के साथ लगती एक बड़ी पुली करीब एक माह पहले ही नदी की भेंट चढ़ चुकी है। हर साल बहने वाली उस पुली से दो गांवों और हिमुडा कांप्लेक्स तथा आधा दर्जन कंपनियों का संपर्क कट जाता है। वहीं अब इस पुली के साथ का हिस्सा बह जाने से आवाजाही तो ठप्प हो गयी। पानी का रुख दीवार की तरफ होने से यह डंगा दीवार समेत बह गया। अगर समय रहते कोई शीघ्र उचित प्रबंध नहीं किया गया तो बची खुची सारी दीवार डंगा तबाह ही जायेगा।
इस बारे बीबीएनडीए के एसडीओ दिग्विजय ठाकुर ने बताया कि डंगा दीवार गिरने का पता चल गया है । शीघ्र ही विभाग कोई समाधान निकलेगा।