पंचकूला (हप्र) : पंचकूला में आम आदमी पार्टी कॉलोनीवासियों के हक में उतर आई है। आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि आप ने पंचकूला में घोषणा की है कि अवैध कॉलोनियों का पुनर्वास कर वहां मल्टी-स्टोरी फ्लैट्स या प्लॉट्स का निर्माण किया जाएगा। यह फ्लैट्स मालिकाना हक के साथ बहुत कम कीमत पर कॉलोनीवासियों को दिए जाएंगे। राठी शुक्रवार को आप के प्रत्याशी प्रेम गर्ग के साथ राजीव-इंदिरा कॉलोनी, वुडनपुर और खडक़ मंगोली लोगों से संपर्क कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के लोगों को इस योजना के तहत पुनर्वासित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2017-18 के सर्वेक्षण के बाद से अब तक कोई नया सर्वेक्षण नहीं हुआ है, और अब ताजा सर्वेक्षण के आधार पर पात्रता तय की जाएगी। स्टिल्ट प्लस चार मंजिला मकानों को लागू नहीं होने देंगे। राठी ने आप के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी की नीति अन्य दलों की तरह झूठे वादों पर आधारित नहीं है और न ही जनता को वर्षों तक इंतजार कराया जाएगा।