लुधियाना, 27 सितंबर (निस)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज अपने नियमित प्रवास के दौरान लुधियाना पहुंचे। वे पंजाब में 27 से 30 सितम्बर तक रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे संघ के स्वयं सेवकों, प्रचारकों व विविधि संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ संघ की भविष्य की योजनाओं, कार्यविस्तार, कार्यों के दृढ़ीकरण पर विचार और कार्यों की समीक्षा करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का अगले साल से शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है। इसको लेकर पंजाब प्रांत की ओर से बनाई गई विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सरसंघचालक नियमित तौर पर देश के विभिन्न प्रान्तों में प्रवास करते हैं और इसी के तहत वे पंजाब पहुंचे हैं।