भिवानी, 27 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव अब चुनाव नहीं बल्कि हलका बवानीखेड़ा के आत्मसम्मान की लड़ाई है। ये बात जन पंचायती उम्मीदवार मास्टर सतबीर रतेरा ने गांव जाटू लोहारी में आयोजित जनसभा में उपस्थित ग्रामवासियों को 29 सितंबर को गांव खरक में होने वाली बवानीखेड़ा इंसाफ रैली का न्यौता देते हुए कही।
जनसभा में पहुंचने पर गांव जाटू लोहारी द्वारा मास्टर सतबीर रतेरा का जोरदार स्वागत किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हलका बवानीखेड़ा के स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लड़ाई बन चुका है। क्योंकि राजनीतिक दलों ने यहां से जो उम्मीदवार उतारे हैं, वे कभी जनता के बीच ही नहीं रहे। न कभी उनके सुख-दु:ख में शामिल हुए न कभी हलके के विकास में आगे आएं।
मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि जनभावनाओं के विपरित जो प्रत्याशी पैराशूट के जरिए यहां से उतारे गए हैं, हलका बवानीखेड़ा की जनता उनकी जमानत जब्त करवाकर उन्हें वापस भेजने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि इंसाफ रैली हलका बवानीखेड़ा के राजनीतिक इतिहास में नया इतिहास रचने जा रही है। समस्त बवानीखेड़ा हलका परिवर्तन की इस रैली में रिकार्ड संख्या में भागीदारी करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हलका बवानीखेड़ा के हक, अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा के लिए किसी बाहरी की जरूरत नहीं है।