फरीदाबाद, 27 सितंबर (हप्र)
पृथला से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर ने कहा कि राजनीति में आने का उनका उद्देश्य केवल लोगों की सेवा करना है और पिछले कई वर्षों से वह हलके के लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि आज छत्तीस बिरादरी ही उनका टिकट है और छत्तीस बिरादरी ही उनकी स्टार प्रचारक और उसके आशीर्वाद से ही वह चुनाव जीतेंगे। डागर फतेहपुर बिल्लौच गांव में आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाई और लड्डुओं से तौल। डागर ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जनता उनके साथ जुड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि छत्तीस बिरादरी अपने इस बेटे और भाई को यहां
से भारी मतों से जिताकर भेजेगी।