पानीपत, 28 सितंबर (हप्र)
पानीपत जिला के गांव निंबरी में घर के बाहर शनिवार को अलसुबह युवक का शव पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, पर चैकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चांदनी बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस ने शनिवार को सिविल अस्पताल में मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक 23 वर्षीय प्रवीन के भाई अंकित निवासी गांव निंबरी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई प्रवीन शुक्रवार देर शाम से किसी से फोन पर बात कर रहा था और वह बात करता हुआ घर से बाहर चला गया, लेकिन देर रात तक भी वापस नहीं लौटा। वहीं, शनिवार को अल सुबह करीब चार बजे उसकी मुकेश घर से बाहर निकली तो वहां पर प्रवीन अचेत व लहूलुहान हालत में पड़ा था। वह उसको ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने आरोप लगाया कि किसी ने रात को प्रवीन की हत्या करके शव को हमारे घर के बाहर फेंक दिया। इस बारे में चांदनी बाग के एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के भाई अंकित की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।