कैथल, 28 सितंबर (हप्र)
कलायत विधानसभा से आजाद एवं पंचायती उम्मीदवार अनीता ढुल बड़सीकरी ने अपनी चुनावी मुहिम को और तेज कर दिया। उन्होंने सुबह 10 बजे अग्रवाल धर्मशाला कलायत में बूथ वर्करों की बैठक ली, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जमीनी स्तर पर मजबूत रणनीति बनाने पर जोर दिया। इसके बाद अनीता ढुल ने गांव रोहेड़ा में एक चुनावी जनसभा में शिरकत की। वहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए अपनी प्राथमिकताएं साझा की। उन्होंने गांववासियों से अपील करते हुए कहा कि विकास और पारदर्शिता के लिए उन्हें समर्थन दें और उनके चुनाव चिन्ह कांच का गिलास पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं। इसके बाद अनीता ढुल ने किठाना, गुलियाना, सोंगरी, तारागढ़, कसान और बालू गांवों में जाकर हल्कावासियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि हम जीत के नजदीक हैं, इसलिए कार्यकर्ता थोड़ी-सी कमर और कस लें ताकि हम अच्छे मार्जन से जीत सके। उन्होंने हर जगह लोगों को आश्वस्त किया कि वह गांवों के विकास और लोगों के हितों के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।