कुरुक्षेत्र, 29 सितंबर (हप्र)
हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रामकुमार रंबा ने कुरुक्षेत्र कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा पूरी तरह से संगठित हो चुका है और यह संगठन किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है। संगठन में कोर कमेटी के 48 सदस्य कार्य कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चुनाव लड़ा जा रहा है और स्वयं लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सभी 90 सीटों को जिताना पिछड़ा वर्ग का कर्तव्य बनता है, जो पिछड़ा वर्ग की कार्यकारिणी के 36 सदस्य हैं और हरियाणा के प्रकोष्ठ प्रभारी 32 हैं, जिलों के 20 प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष व सदस्य 132 हैं जो सभी पिछड़ा वर्ग की कार्यकारिणी सरकार द्वारा चलायी नीतियाें का प्रचार करने में और सामाजिक बुराई का खत्म करना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा खोरी, भ्रष्टाचारी आदि बुराइयों को खत्म करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।