रोहतक, 29 सितंबर (निस)
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने 5 साल तक मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया। भाजपा-जजपा ने चुनाव से पहले जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिये समझौता तोड़ लिया है। लेकिन अंदरखाने इनकी मिलीभगत अब भी चल रही है, जिसे जनता समझ चुकी है। 8 अक्तूबर को हरियाणा की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी। रविवार को सांसद दीपेंद्र ने हुड्डा रोहतक शहर विधान सभा में सेक्टर 1-2, हुड्डा सिटी पार्क आदि इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी बीबी बतरा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता में रोष का पता है इसलिए उसने साजिश रचकर इस बार फिर वोट काटू पार्टियां और निर्दलियों को चुनाव में उतारा है। मतदाताओं को इनसे बचकर रहना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा को विकास की पटरी से उतारकर देश में बेरोजगारी, महँगाई, अपराध, पलायन, नशाखोरी, भ्रष्टाचार में नंबर एक पर पहुंचा दिया। रोजगार के लिए डंकी रूट से विदेशों की ओर पलायन का मुद्दा उठाते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को कुचलने वाली भाजपा सरकार कौशल निगम और अग्निपथ योजना के जरिए बिना मेरिट, बिना पेंशन, बिना रिजर्वेशन वाली भर्ती ले आई।