कनीना (निस) : एसडी विद्यालय ककराला मे एनएसएस इंचार्ज संदीप कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके माध्यम से स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण तथा मार्ग की सफाई की। 26 सितंबर से चलाये जा रहे इस अभियान को लेकर ग्रामीण भी प्रेरित हो रहे हैं। स्वयंसेवकों ने सोमवार को विद्यालय प्रांगण तथा खेल के मैदान की सफाई की। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि 2 अक्तूबर को महात्मा गाॅधाी के जन्मदिवस को स्वच्छता के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को समझाया और समाज में नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। उन्होंने स्वयसेवकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश और समाज को जागरूक करना, स्वच्छता के महत्व को समझना बहुत जरूरी है। स्वच्छता रखने से बीमारियां नहीं पनपती। सरकार अपना काम करती है लेकिन देश को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की होनी चाहिए। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता रखने का संकल्प लिया।