फरीदाबाद, 1 अक्तूबर (हप्र)
एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का मंगलवार को जगह-जगह स्वागत कर लोगों ने समर्थन देने का ऐलान किया। सोमवार देर शाम संजय कॉलोनी स्थित विकास गार्डन में उमड़े भारी जनसमूह ने नीरज शर्मा को विजयी बनाने का संकल्प लिया। मंगलवार को वे पाली, नया गांव, गोठड़ा मोहब्बताबाद, पावटा, पाखल, नेकपुर, कोट, आलमपुर, मांगर, सारन आदि गांवों में पहुंचे थे। पाली गांव पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को सिक्कों से तोल कर ग्रामीणों ने अपना उत्साह दिखाया। भड़ानपुरी के समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी उत्साहित नजर आए। बता दें कि एक दिन पूर्व पाली से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नीरज शर्मा के लिए वोट की अपील की थी। जिसके बाद मंगलवार को भड़ानपुरी के विभिन्न गांवों में उनका स्वागत किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि लोगों के विश्वास और समर्थन की निश्चित ही जीत होगी तथा वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों के लिए काम करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। भाजपा के दस साल के कुशासन का अंत होने जा रहा है। कांग्रेस सरकार में समान रूप से विकास होंगे तथा हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार आ रही है। जिसके बाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ कई बड़ी परियोजनाओं को लाया जाएगा। जिससे रोजगार बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक उन्नति को पंख लगेंगे। इस मौके पर जयपाल भड़ाना, ऋषि चौधरी, दीपक भड़ाना, मंगल सरपंच, हेमचंद सरपंच, वेदपाल सरपंच, महेन्द्र सरपंच, काले प्रधान, हाजी अख्तर, आजाद, अकील सरपंच, विजयपाल सरपंच, विजय भड़ाना, पप्पी भड़ाना, राजेंद्र भड़ाना, अंतराम भड़ाना, रोहतास भड़ाना, धर्मपाल शर्मा, संजय शर्मा, हमबीर भड़ाना, जैद सरपंच, अब्दुल सत्तार, राहुल भड़ाना, प्रवीण भड़ाना, रोहित भड़ाना, नीरज भड़ाना आदि मौजूद रहे।