कनीना (निस) :
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ककराला के 25 एनसीसी कैडेट्स सिंघाणी में आयोजित कैंप के लिए रवाना हुए। विद्यालय के सीईओ आरएस यादव ने 17 लड़कों व 8 लड़कियों के दल को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि दस दिवसीय यह कैंप 11 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें एनसीसी कैडेट्स को परेड, पीटी, हथियार चलाने सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। शारीरिक दक्षता में लड़कों की 1600 मीटर दौड़, लड़कियों की 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद करवाई जाएगी। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि कैडेट्स को सैनिकों को भांति प्रशिक्षण दिया जाता है। समाज सेवा के साथ-साथ उनमें मातृभूमि के प्रति कर्तव्यबोध जगाया जाता है।