नयी दिल्ली, 6 अक्तूबर (भाषा)
Kejriwal challenges BJP: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए)-शासित राज्यों में नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने की रविवार को चुनौती दी और वादा किया कि अगर प्रधानमंत्री इस मांग को पूरा करते हैं तो वह (केजरीवाल) भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।
दिल्ली की जनता को मिली 6 रेवड़ी l जनता की अदालत में @ArvindKejriwal की दमदार स्पीच l LIVE https://t.co/RzokBWhnS2
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2024
केजरीवाल ने ‘जनता की अदालत’ में एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘डबल इंजन’ की राज्य सरकारों के नाकाम रहने का आरोप लगाया और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर से उनके सत्ता से बाहर होने का अनुमान जताया। उन्होंने ‘डबल इंजन’ मॉडल को ‘दोहरी लूट और दोहरा भ्रष्टाचार’ बताया।
#JantaKiAdalatMeinKejriwal pic.twitter.com/N2Wi1XA4qB
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2024
उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-शासित सभी 22 राज्यों में नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने की चुनौती देता हूं। अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा।’
आज दिल्ली के हज़ारों नागरिकों के बीच छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ में पहुंचे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाले @ArvindKejriwal जी 🔥🙏
इस ‘जनता की अदालत’ में उमड़े जनसैलाब के चेहरे पर एक ही भाव था कि आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों… pic.twitter.com/gCseDgK5km
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2024
केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण दिखाते हैं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जल्द ही गिर जाएगी।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर गरीब-विरोधी होने का आरोप लगाते हुए बस मार्शल और डाटा एंट्री ऑपरेटर हटाने के साथ ही प्रदेश में होम गार्ड का वेतन रोकने का हवाला दिया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘दिल्ली में कोई लोकतंत्र नहीं है। प्रदेश में उपराज्यपाल का शासन है।’