सफीदों, 6 अक्तूबर (निस)
पिछले पखवाड़े भर से बढ़ गए तापमान के कारण सफीदों क्षेत्र में धान की फसलें कई तरह के रोगों से घिर गई हैं। ऐसी स्थिति में धान उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्षेत्र भर से किसानों से मिल रही जानकारी के अनुसार धान की फसलों में काला तेला व ब्लास्ट रोगों का प्रकोप बढ़ते तापमान के कारण हो गया है। ढाटरथ के धर्मबीर, रामफल, रिटोली के किसानों बलबीर व रमेश, मुवाना गांव के सपट्टर, सतीश, कृष्ण व अशोक का कहना है कि काले तेले की रोकथाम के लिए वे कई ब्रांडों की कीटनाशक दवाओं का छिड़काव प्रभावित फसलों पर कर चुके हैं लेकिन कई जगह फसलों पर दवाओं का असर बहुत कम दिख रहा है। कई किसानों ने तो दो बार ऐसी दवाओं का छिड़काव कर दिया है लेकिन काला तेला रोग पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो पा रहा है।