सोलन, 9 अक्तूबर (निस)
शिमला के गेयटी थिएटर में 73वें वन्यजीव सप्ताह के मौके पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सोलन के गीता आदर्श विद्यालय की कक्षा 11वीं कॉमर्स की छात्रा जागृति ने पहला स्थान हासिल कर सोलन का नाम रोशन किया है। समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विजेताओं को सम्मानित किया। चित्रकला स्पर्धा के प्रथम चरण में जागृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, लेकिन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के बल पर प्रथम स्थान की दावेदार रही। मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार के रूप में जागृति को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र और 7000 की नगद राशि प्रदान की। स्कूल की उपलब्धि पर स्कूल के प्रधान एल के बंसल, प्रधानाचार्या डॉ. स्नेह शर्मा, वाइस प्रिंसिपल पंपोश गुप्ता ने जागृति और कला अध्यापक रीता को इसके लिए बधाई दी।