पानीपत, 22 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत में 27 अक्तूबर को होने वाली मैराथन की तैयारियां को लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजन की जिम्मेदारियां सौंपी। उपायुक्त ने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बेहतरीन स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करवाई जाएगी। एक लाख के करीब पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों के अलावा ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े खिलाड़ी भी इस मैराथन का हिस्सा बनेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 21 किलोमीटर की मैराथन में विजेताओं को 17 लाख से अधिक के इनाम वितरित किये जाएंगे। विजेता को 1.21 लाख, द्वितीय को एक लाख, तृतीय को 75 हजार, चतुर्थ को 21 हजार व पंचम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार इनाम दिया जाएगा। इसी प्रकार 10 किलोमीटर के प्रथम विजेता को 1 लाख, द्वितीय को 75 हजार, तृतीय को 51 हजार, चतुर्थ को 21 हजार व पंचम को 11 हजार रुपयेे का नकद इनाम दिया जाएगा।