वायनाड (केरल), 23 अक्टूबर (भाषा)
Priyanka Gandhi Road Show: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बुधवार को यहां कालपेट्टा में यूडीएफ नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया, जिन्होंने वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करके चुनावी पारी का आगाज किया।
LIVE: Smt. @priyankagandhi ji’s Nomination | Road Show | Wayanad | Kerala. https://t.co/YvaGB5BztR
— Congress (@INCIndia) October 23, 2024
मंगलवार रात अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वायनाड पहुंचीं प्रियंका ने अपने भाई व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कालपेट्टा स्थित नए बस स्टैंड से रोड शो का नेतृत्व किया।
Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji filed her nomination to the Wayanad Parliamentary bye-election in Kalpetta.
Also in attendance were Congress President Shri @kharge, Congress Parliamentary Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji and Leader of Opposition Shri… pic.twitter.com/kmMYXxA73j
— Congress (@INCIndia) October 23, 2024
रोड शो के दौरान प्रियंका के पति रॉबर्ट वाद्रा, कांग्रेस और आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता खुले वाहन में उनके साथ थे। वाहन में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से पार्टी के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद थे। जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ा, प्रियंका और राहुल ने भारी भीड़ की ओर हाथ हिलाया और एक छोटी बच्ची को गाड़ी में भी बिठाया। बच्ची कुछ देर उनके साथ रही।
Amidst all the love and warmth Wayanad is showing Priyanka and me, we take a moment to pay tribute to the lives we lost during the tragic landslides.
You will forever remain in our hearts, and your families are part of our own. pic.twitter.com/8iBmA8jIlN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 23, 2024
वाहन के आगे, साथ और पीछे चल रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने राहुल गांधी और प्रियंका के पक्ष में नारे लगाए। सुबह से प्रतीक्षा कर रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के आम लोगों ने प्रियंका और राहुल गांधी की तस्वीरों, पार्टी के रंगों वाले गुब्बारों से और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया।
I have a rakhi on my hand that my sister made, and I don’t take it off until it breaks.❤️
Rakhi is the symbol of brother’s protection for his sister.
That is why I request the people of Wayanad to look after my sister and protect my sister.
She will put her entire energy… pic.twitter.com/pZOpZPsPHw
— Congress (@INCIndia) October 23, 2024
रोडशो के लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग के दोनों ओर कांग्रेस और उसकी सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के रंगों वाले गुब्बारे भी लगे हुए थे। आईयूएमएल के हरे झंडे और कांग्रेस के तिरंगे भी रोडशो के दौरान दिखाई दिए।
Those who are in power used hatred & created separation just to stay in power. This is not the politics on which our nation was founded.
Our freedom movement, led by Mahatma Gandhi ji, was inspired by equality and respect towards every religion.
Jesus Christ teaches us about… pic.twitter.com/V3xb33yqnZ
— Congress (@INCIndia) October 23, 2024
इस वर्ष अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के रोड शो में आईयूएमएल के हरे झंडे दिखाई नहीं दिए थे, लेकिन प्रियंका के रोडशो में ये दिखाई दिए, हालांकि इनकी संख्या बहुत कम थी।
वायनाड का यह उमड़ता जनसैलाब साफ बता रहा है कि यहां के लोगों का प्यार प्रियंका गांधी जी के साथ है।
वायनाड की जनता ने जिस तरह राहुल गांधी जी को अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया, वही आशीर्वाद प्रियंका गांधी जी के लिए भी नजर आ रहा है।
वायनाड से दिल का रिश्ता है ❤️… pic.twitter.com/CrnscFejZd
— Congress (@INCIndia) October 23, 2024
राहुल के रोडशो के दौरान आईयूएमएल के झंडे नदारद होने के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह इस बात से डरी हुई है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्या कहेगी।
वायनाड में नामांकन से पहले प्रियंका गांधी जी के स्वागत में जनसैलाब उमड़ आया है।
वायनाड की जनता से प्रियंका जी को खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, जो उन्हें इस नई यात्रा में खूब आगे ले जाएगा। #Wayanadinte_Priyanka pic.twitter.com/C96Tk1s3pW
— Congress (@INCIndia) October 23, 2024
इसके बाद भाजपा ने दावा किया था कि कांग्रेस अपनी सहयोगी आईयूएमएल की वजह से शर्मिंदा है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि इस साल अप्रैल के विपरीत आईयूएमएल के झंडे दिखाने पर कोई पाबंदी नहीं है।
LoP Shri @RahulGandhi & Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji received a rapturous welcome in Kalpetta today.
A sea of supporters thronged the streets, eager to catch a glimpse of their beloved leaders.
📍 Wayanad, Kerala#Wayanadinte_Priyanka pic.twitter.com/XlMu3yiqJx
— Congress (@INCIndia) October 23, 2024
प्रियंका का मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नाव्या हरिदास से है। कोझिकोड जिले के नादपुरम निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक मोकेरी को कृषि क्षेत्र में मुद्दों के समाधान के लिए जाना जाता है।
हरिदास कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद रह चुकी हैं। वह भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव भी हैं। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत मिली थी, जिसके बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी थी। राहुल के वायनाड सीट छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है।