रेवाड़ी, 23 अक्तूबर (हप्र)
वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘प्रदूषण मुक्त दीवाली हो – हर घर में खुशहाली हो’ का आयोजन पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिठवाना पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर व वैदिक मनीषी यशदेव आर्य ने कहा कि हम सभी अपने घरों में दिवाली के अवसर पर दीपमाला, रंगोली व लड़ियों से माता लक्ष्मी व भगवान राम का स्वागत करते हैं। लेकिन कुछ बच्चे परोपकार की सोच रखते हुए दिवाली पर अपने पैसों के पटाखे न जलाकर उन्हीं पैसों से जरूरतमंदों की मदद करते हैं। अब सर्दी का मौसम आ रहा है। गरीब बच्चों के पास सर्दी में पहनने के लिए जूते नहीं हैं, उनके लिए जूते खरीद कर देना, किसी बच्चे के पास पढ़ने के लिए पुस्तकें नहीं हैं, उसे पुस्तक खरीदने में मदद करना, आस-पास कोई बीमार है तो दवाई खरीदने में उसकी मदद करना। इस प्रकार हम पटाखे चलाकर होने वाले प्रदूषण से भी बच जाते हैं, साथ ही किसी जरूरतमंद की मदद कर हृदय को सच्चा आनंद मिलता है व दूसरों की दुआएं भी मिलती हैं।
स्कूल के प्राचार्य डॉ. दुष्यंत यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम अपने स्कूल के विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ संस्कार निर्माण पर भी पूरा ध्यान देते हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता नीलम यादव ने किया। युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने विद्यार्थियों से उनके व्यक्तित्व संबंधी प्रश्न किए व होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। संगठन की ओर से स्कूल को शहीद ए आजम भगत सिंह, भारत माता, सुभाष चंद्र बोस व चंद्रशेखर आजाद के चित्र भेंट किये गये। कार्यक्रम में युवा दल के उपप्रधान देवेंद्र कुमार, प्रवक्ता अशोक कुमार, राम सिंह, आनंद कुमार, दीपक, आशा यादव व साथियों ने सहयोग किया।