चरखी दादरी, 25 अक्तूबर (हप्र)
बिजली निगम के एसडीओ की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने बाढ़ड़ा में एसडीओ कार्यालय पर ताला जड़ते हुए रोष जताया। इस दौरान बिजली कर्मियों को कार्यालय से बाहर कर दिया गया और कार्यालय के समक्ष भाकियू पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में धरना शुरू करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही एसडीओ की नियुक्ति नहीं की गई तो वे रोड जाम भी करेंगे और धरना भी जारी रहेगा।
भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि बाढ़ड़ा में बीते कई महीनों से बिजली निगम का एसडीओ नहीं है जिसके कारण बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन व किसानों को दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसडीएम व विधायक को भी अनेक बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक एसडीओ की नियुक्ति नहीं की गई है। जिसके चलते वे एसडीओ कार्यालय गेट पर ताला जड़कर धरना देने को मजबूर हुए हैं। जब तक एसडीओ की नियुक्ति नहीं होगी धरना जारी रहेगा और वे रोड जाम भी करेंगे।
इस अवसर पर ओमप्रकाश उमरवास, महेंद्र जेवली, इंद्रजीत डालावास, पूर्व सरपंच गिरधारी, वेदप्रकाश काकड़ौली, कमल हड़ौदी, भूप सिंह दलाल, सत्यप्रकाश, नवीन, ब्रह्मपाल, रणधीर व करतार गोपी इत्यादि मौजूद रहे।