जगाधरी, 25 अक्तूबर (हप्र)
बूडिया इलाके के गांव बाकरपुर में लेंटर के लिए जाल बांधते समय सरिया में करंट आने से मिस्त्री की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मकान के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन पर सरिया टकराने से हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गांव भागो माजरा निवासी चरणदास ने बताया कि उसका लड़का 33 वर्षीय संदीप कुमार लेंटर पर जाल बांधने का काम करता था। बृहस्पतिवार को उसका लड़का गांव बाकरपुर में लेंटर के लिए जाल बांधने गया था। जाल बांधते समय छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तारों से सरिया अचानक टकरा गया, जिस कारण करंट आने से उसके लड़के संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।