करनाल, 28 अक्तूबर (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने सभी जिला वासियों से आह्वान किया है कि इस दीपावली के मौके पर अधिक से अधिक स्थानीय दुकानदारों से सामान की खरीदारी करें, इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में हर कोई खरीदारी कर रहा है, ऐसे में स्थानीय लोगों से खरीदारी करेंगे तो हमारे अपनों को लाभ मिलेगा। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि बाजार में त्योहारी रौनक देखते ही बनती है। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि अपने शहर के स्थानीय छोटे और बड़े दुकानदारों से सामान की खरीदारी का संकल्प लें, लोकल, हाथ से बने सामानों को खरीदें ताकि स्थानीय व्यवसायों को समर्थन मिले। लोग बाजार आएं और स्थानीय दुकानदारों की दीपावली में खुशियां जोड़ें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदारी को बढ़ावा देने की अपील की है। आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि स्वदेशी उत्पाद खरीदें।