नारनौल, 28 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 41 जिला कमेटी की ब्रांच नारनौल लोक निर्माण विभाग भवन एवं शाखा नारनौल का त्रिवार्षिक चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान व चुनाव पर्यवेक्षक जिला चेयरमैन कौशल यादव व जिला प्रधान सुनील यादव की देखरेख में कपिल यादव को सर्वसम्मति जिला प्रधान चुना गया। वहीं शाखा चेयरमैन सतीश कुमार, शाखा सेक्रेटरी अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, उपप्रधान कृष्ण कुमार, शाखा सह सचिव आकाश कुमार, प्रचार सचिव मुंशी कुमार, ऑडिटर धर्मपाल, संगठन सह सचिव को चुना गया। चुनाव के बाद सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान कपिल यादव ने कहा कि उन्हें 3 साल के लिए प्रधान चुना गया है। वह कर्मचारियों के हित की लड़ाई बढ़-चढ़कर लड़ेंगे। आश्वासन दिलाया कि कर्मचारियों को समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयासरत रहेगा। इस मौके पर सचिव विजेंद्र शर्मा, जिला कैशियर नरेंद्र कुमार सहित विभाग के अनेक कर्मचारी मौजूद थे।