यमुनानगर, 29 अक्तूबर (हप्र)
न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने दीया व थाली सज्जा में हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा की कोमल, परी, दामिनी, 10वीं कक्षा की आरुषि, आशिमा व सोफिया, 11वीं कक्षा की नैंसी, शीतल, निहारिका, पूर्णिमा, महक तथा 12वीं कक्षा की तनिषा, रिया, प्राची व कृतिका ने बहुत ही सुंदर-सुंदर रंगोली सजाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इनके अलावा वंश, समीर, चिराग, हरनाथ, आकाश व केशव आदि ने भी बहुत सुंदर रंगोली बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसी तरह बच्चों के लिए दीया, कैंडल व कलश सज्जा की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इसमें उज्ज्वल, अदीति, सपना, दीपिका, अंकिता, रुकैया, कृष्णा, शिवांगी, गर्वप्रीत, अनवी तथा पंक्ति ने बहुत ही सुंदर दीये व कलश सजाए।
स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने बच्चों को दीपावली की बधाई दी। स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश सिक्का ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए पटाखामुक्त दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया।