फतेहाबाद (हप्र) : फतेहाबाद केे गांव खुनन निवासी एक व्यक्ति को बेटी को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लग गया। व्यक्ति के अनुसार इमीग्रेशन चलाने वालों ने उससे 13 लाख 70 हजार रुपये ऐंठ लिए, लेकिन वीजा नहीं लगा। पैसे वापस मांगने पर दिया गया 13 लाख का चेक भी डिसऑनर हो गया। पुलिस ने बठिंडा निवासी मनजोत, बटाला निवासी सहज, सिरसा के मोरीवाला निवासी विक्रम व सिमरत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी को भेजी शिकायत में खुनन निवासी पाल सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष उसने अपनी बेटी को विदेश भेजना चाहा। इसके लिए उसने अपने भतीजे कंवलजीत के माध्यम से बठिंडा में इमीग्रेशन केन्द्र चलाने वाले मनजोत सिंह से मिलवाया। मनजोत ने वीजा के नाम पर 22 लाख रुपये मांगे। तब उसने कागजात दे दिए और फिर उसे बताया गया कि वीजा बटाला की इमीग्रेशन सर्विस वालों द्वारा लगवाया जाएगा। उनके कहने पर उसने 13 लाख रुपये से ज्यादा अलग-अलग किस्तों में दे दिये। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद भी बेटी का वीजा नहीं लगा। इस पर कई बार पंचायतें हुई, जिस पर उसे आरोपियों ने 13 लाख का चेक दे दिया, लेकिन चेक जब बैक में लगाया तो डिसऑनर हो गया। मामला दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है।