सोनीपत, 29 अक्तूबर (हप्र)
गांव रोहणा के एक युवक को मौत दुबई से खींच लाई। सोमवार शाम को दुबई से घर लौटा नवीन कुछ देर बाद सड़क हादसे का शिकार हो गया जबकि उनके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका पीजीआई, रोहतक में उपचार करवाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सागर की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव रोहणा निवासी नवीन (28) दुबई में अपनी बुआ के लड़के के साथ व्यवसाय करता था। दिवाली का पर्व परिवार के साथ मनाने के लिए वह सोमवार शाम को ही घर पहुंचा था। घर आने के बाद नवीन ने अपने दोस्त विजय को घर बुलाया और दोनों ही बाइक लेकर घूमने के लिए घर से निकल गए। रात करीब 11:30 बजे परिजनों को दोनों के सड़क हादसे में घायल होने का पता लगा। जिस पर नवीन का भाई सागर रोहणा से बरोणा मार्ग पर घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि एक पेड़ के पास नवीन और विजय घायल अवस्था में पड़े हैं। सागर का कहना है कि नवीन चोट लगने के कारण बोल नहीं पा रहा। वहीं विजय ने बताया कि बरोणा निवासी कुलदीप ने तेज रफ्तार कार से उनकी बुलेट को टक्कर मारी, जिससे वे घायल हुए हैं। दोनों को घायल अवस्था में पीजीआई, रोहतक ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने नवीन को मृत घोषित कर दिया और विजय का इलाज चल रहा है। सोमवार को दिवाली के त्योहार पर नवीन के घर आने पर परिवार जहां खुशी मना रहा था, वहीं हादसे में नवीन की मौत होने से परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।