मोहाली, 30 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
Chandigarh Sports News: ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली) के प्रमुख स्कूलों की बास्केटबॉल टीमों के लिए एक बड़ा खेल आयोजन 10वीं सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी 6 से 13 नवंबर 2024 तक गमाडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 78, मोहाली के इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित होगी। इसमें 50 स्कूलों को आमंत्रित किया गया है, जिनके खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है और मुकाबले के लिए उत्साहित हैं।
विवेक हाई स्कूल, मोहाली के एडमिनिस्ट्रेटर विक्रमजीत सिंह मामिक ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में इस साल के टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “यह टूर्नामेंट ट्राइसिटी रीजन में एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है। यह 10वें सीजन के साथ ही तीन आयु समूहों में प्रतियोगिता का मंच प्रदान करेगा – अंडर-12, अंडर-14, और अंडर-17 लड़के और लड़कियां।”
इस बार टूर्नामेंट में कुल 2,70,000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, जो इसे इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि वाले स्कूल-स्तरीय खेल आयोजनों में से एक बनाता है। डॉ. अमर ज्योति चावला, प्रिंसिपल, विवेक हाई स्कूल ने बताया कि यह आयोजन ट्राइसिटी के बास्केटबॉल को बढ़ावा देने और अधिक युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
इस प्रतियोगिता ने अब तक सेहज प्रताप सिंह सेखों, जशन बहरा, अंश रावत, तारुशी बहल और अनामिका सचदेवा जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। टूर्नामेंट का फॉर्मेट नॉक-आउट पर आधारित है, जिससे मुकाबले में रोमांच बना रहता है। अंतिम तीन दिनों में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होंगे।
अब तक 24 स्कूलों ने अपनी टीमों का पंजीकरण करवा लिया है, और इच्छुक स्कूल अभी भी विवेक हाई स्कूल, मोहाली से संपर्क कर सकते हैं। इस साल का टूर्नामेंट एक शानदार और अविस्मरणीय खेल अनुभव होने का वादा करता है, जिसमें क्षेत्र के बेहतरीन स्कूल बास्केटबॉल प्रतिभाओं का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
प्रतिभागी स्कूलों की सूची
सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट एनी कॉन्वेंट स्कूल, सॉपिंस स्कूल, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट सोल्जर्स स्कूल, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, केवी हाई ग्राउंड्स, पुलिस पब्लिक स्कूल, लर्निंग पाथ्स स्कूल, मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट वंडर्स स्कूल, शेमरॉक स्कूल, यादविंदरा पब्लिक स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सॉपिंस स्कूल, माइंड ट्री स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल (मोहाली), विवेक हाई स्कूल (चंडीगढ़ और मोहाली)।