जितेंद्र अग्रवाल/हमारे प्रतिनिधि
अम्बाला शहर, 29 अक्तूबर
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने अम्बाला शहर में सदस्यता अभियान कार्यशाला में कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला किया। उन्होंने रणदीप सिंह सुरजेवाला को ‘ट्विटर नेता’ बताया और कहा कि उनका कुछ बोलना जरूरी है, वरना उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा। प्रदेश में नकल और शिक्षा माफियाओं का राज चलने के आरोपों को लेकर ढांडा सुरजेवाला पर जमकर बरसे। ढांडा ने सुरजेवाला को चुनौती दी कि अगर उनके पास कोई ठोस शिकायत है, तो वे लिखित में सरकार को दें। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में तीसरे स्थान पर है और इसे पहले स्थान पर लाने के लिए सरकार काम कर रही है। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर बात करते हुए ढांडा ने कहा कि भाजपा ने किसानों के कल्याण के लिए अपने वादे पूरे किए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार को चुनौती दी कि अगर वे हरियाणा की तरह किसानों की फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीद सकते, तो भाजपा को यह काम सौंप दें।
भाजपा का हर बूथ पर 250 सदस्य बनाने का लक्ष्य
भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान के तहत हर बूथ पर 250 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। जिला कार्यालय ‘अम्ब कमल’ में हुई कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने की, जिसमें शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी मौजूद थे। राणा ने बताया कि भाजपा ने पिछले साल 17 करोड़ नए सदस्यों को जोड़कर कीर्तिमान स्थापित किया था और अब 10 करोड़ नए सदस्यों का लक्ष्य है।