गुरुग्राम, 30 अक्तूबर (हप्र)
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहार मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत गांव गूढ़ाना की उर्मिला देवी को एक कार्यक्रम में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने बुधवार को 5 लाख रुपए का चेक वित्तीय सहायता के तौर पर प्रदान किया। उर्मिला देवी के पति हरिपाल की कृषि कार्य करते समय मृत्यु हो गई थी। इस अवसर पर एसडीएम दिनेश लुहाच भी मौजूद रहे। विधायक बिमला चौधरी ने इस अवसर पर बताया कि कृषि कार्य करते समय किसी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो सरकार की मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके लिए मार्किट कमेटी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर रवि चौधरी, कृषि विपणन प्रवर्तन अधिकारी विपिन यादव मौजूद थे।