गुरुग्राम, 30 अक्तूबर (हप्र)
जिम ट्रेनर की हत्या के आरोप में एसआईटी की टीम ने तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पुलिस ने एक लाख 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपियों की पहचान विक्रम, दलबीर और नरेंद्र के रूप में हुई। विक्रम हत्या के मामले में पहले भी 21 महीने तक जेल में रह चुका है। उस पर चोरी,हत्या करने सहित आठ मामले दर्ज है। जबकि दलबीर और नरेंद्र पर चोरी के मामले दर्ज है। एसटीएफ ने आरोपियों से 2 देसी पिस्टल 32 बोर, चार जिंदा रौंद व एक कट्टा बरामद किया गया।
डीएसपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि जून 2024 में उल्लावास चौक पर रात में जिम ट्रेनर अनुज को बाइक पर आकर छह गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी भाग गये थे। यह पूरा घटनाक्रम घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। टीम को यह मामला गुरुग्राम पुलिस से सात अक्तूबर को ट्रांसफर किया गया था। आरोपियों को बुधवार गिरफ्तार किया गया। तीनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पूछताछ में विक्रम ने खुलासा किया कि हत्या करने से करीब दो माह पहले उल्लावास चौक के पास लैमन ट्री होटल वाले रोड पर बीडी-सिगरेट का खोखा रखने की जगह पर अनुज का झगड़ा हुआ था। बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ काफी दिन तक रैकी की। रैकी करने के बाद अनुज के जिम में आने का समय निर्धारित होने पर अपने साथियों के मिलकर अनुज की हत्या को अंजाम दिया था। अनुज की हत्या से पहले गांव हरचंदपुर के जंगल में अपने हथियारों से टेस्ट फायर किए थे। मौके से 5 खाली खोल बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने मर्डर के दिन पहनी गयी टी-शर्ट लाल रंग का बैग विक्रम के खेत मे बने कमरे से बरामद किए गए हैं। विक्रम खेतीबाड़ी करता है और शराब का आदि है। विक्रम पर पहले भी एक हत्या का मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी विक्रम 21 माह जेल मे रह चुका है व इसके अलावा भी आरोपी पर चोरी,ऑर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज है । आरोपी दलबीर उर्फ दिनेश अपने पिता विजयपाल सोहना मंडी मे सब्जी की रेहडी लगाता है। जबकि दलबीर अपने दादा प्रह्लाद के साथ उनके होटल पर काम करता है।
बताया गया है कि आरोपी दलबीर पहले भी चोरी के मुकदमे मे जेल जा चुका है। वह शराब पीने का आदि है । आरोपी नरेंद्र के पिता बीर सिंह प्राईवेट कंपनी मे नौकरी करते है।