बहादुरगढ़, 30 अक्तूबर (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने बुधवार को शहीद स्मारक स्थल पर जाकर वीर शहीदों को नमन किया और स्मारक स्थल पर पौधरोपण किया। सरोज रमेश राठी ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना प्रत्येक मनुष्य का दायित्व है इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करनी चाहिए।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हर खुशी व यादगार अवसर पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। चेयरपर्सन सरोज राठी ने दीपावली के अवसर पर शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पटाखे न जलाएं। चेयरपर्सन ने कहा कि पहले से ही प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है इसलिए हम सभी नागरिकों का फर्ज बनता है कि हम इस दिवाली पर पटाखे जलाने से परहेज करें और प्रदूषण रहित दिवाली मनायें। इस मौके पर रमेश राठी, मनमोहित गुप्ता, संदीप सैनी, रोहित नेगी, संदीप कुमार, मुकेश, सुमित, संदीप मौजूद रहे।