गुरुग्राम, 30 अक्तूबर (हप्र)
विधायक मुकेश शर्मा ने बुधवार को बाल भवन, सेक्टर 4, गुरुग्राम के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम का विकास मेरी प्राथमिकता है। बाल भवन का जीर्णोद्धार केवल एक भवन की मरम्मत नहीं है, बल्कि यह हमारे बच्चों के भविष्य की नींव रखने का एक प्रयास है।
स्थानीय निवासियों ने विधायक मुकेश शर्मा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व किए गए वादे अब धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से गुरुग्राम की सफाई, जल निकासी और अन्य क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए विधायक के प्रयासों की सराहना की। क्षेत्रवासियों ने यह भी बताया कि विधायक ने समय-समय पर क्षेत्र में आकर समस्याओं को समझा है और उनके समाधान के लिए सक्रियता से कार्य किया है।
विधायक मुकेश शर्मा ने सभी स्थानीय निवासियों के सहयोग और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपका समर्थन ही मेरी प्रेरणा है। हम मिलकर इस शहर को और बेहतर बना सकते हैं। आपके सहयोग से हम विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक ने दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दी।