पंचकूला, 30 अक्तूबर (हप्र)
मंगलवार देर रात सेक्टर-20 स्थित सनसिटी परिक्रमा सोसायटी के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई जिससे फ्लैट में रखा समाान जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात सोसायटी के एक फ्लैट में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि घर का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद सोसायटी में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने सबसे पहले उनके घर से गैस सिलेंडर हटाए। इसके बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं।