संगरूर (निस) : पंजाब आयुर्वेदिक के प्रबंध निदेशक जतिंदरपाल सिंह के नेतृत्व में दौलतपुर पटियाला में थैलेसीमिया बच्चों के लिए आयोजित 10वें शिविर के दौरान 505 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस तरह की पहल के लिए एमडी जतिंदरपाल सिंह की सराहना की और रक्तदान को सर्वोत्तम दान बताया। इस मौके पर डीएसपी जसविंदर टिवाणा और पटियाला मीडिया क्लब के चेयरमैन सरबजीत सिंह भंगू ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट वितरित किए। आयोजक इंद्रप्रीत बरन ने बताया कि इस मौके पर समाज सेविका सतिंदरपाल कौर वालिया, पीसीएस ऋचा गोयल, डीएसपी जसविंदर टिवाणा, इंस्पेक्टर सुखविंदर गिल, धर्म सिंह सैनी और गुरप्रीत सैनी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।