लुधियाना (निस) : राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने थाना सरहिंद के अंतर्गत आने वाली नबीपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को लुधियाना निवासी विनीत कुमार द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।