बेंगलुरु, 1 नवंबर (एजेंसी)
इसरो ने शुक्रवार को कहा कि उसका ‘एनालॉग’ अंतरिक्ष मिशन लद्दाख के लेह में शुरू किया गया है। अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह मिशन पृथ्वी से परे स्थित किसी ‘बेस स्टेशन’ की चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरग्रहीय निवासस्थल की तरह काम करेगा। इसरो ने कहा, ‘भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन लेह से शुरू हुआ।’ यह पृथ्वी से परे बेस स्टेशन की चुनौतियों से निपटेगा।’