जींद, 1 नवंबर (हप्र)
आईपीएस के खिलाफ महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण के आरोप मामले में पत्र के वायरल होने पर जींद शहर थाना पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर एक महिला पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर दर्ज हुई है, जिसमें महिला पुलिस कर्मचारी ने कहा है कि उसके नाम से फर्जी मेल आईडी बनाकर इस आईडी के जरिये पत्र वायरल किया गया। शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला पुलिस कर्मचारी ने बताया कि 25 सितंबर से महिला पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा यौन शोषण व अभद्र व्यवहार का पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र पर कुछ महिला कर्मचारियों के हस्ताक्षर भी हैं। एक हस्ताक्षर उसके नाम से भी किया गया है। उसे जानकारी मिली कि उसके नाम से एक मेल आईडी बनाकर इसके जरिये सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई है। यह जी-मेल आईडी केवल सोशल मीडिया पोस्ट डालने के लिए बनाई गई और पोस्ट डालने के बाद इसे बंद कर दिया गया। वह बताना चाहती हैं कि किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ने उसके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया और न ही उसने इस तरह की कोई शिकायत दी है। किसी सोची समझी साजिश के तहत उसे बदनाम करने के लिए उसके नाम से फर्जी एवं झूठी शिकायत दी गई है। इस संबंध में उसके पास बार-बार फोन आ रहे हैं और वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। उसकी मांग है कि जिस भी व्यक्ति ने यह जी-मेल आईडी के माध्यम से फर्जी शिकायत पोस्ट की है, उसकी पहचान की जाए।