सोनीपत, 1 नवंबर (हप्र)
ठगों ने शेयर मार्केट व क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का लालच देकर दो लोगों ने 51 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली।
गांव शामड़ी निवासी रमेश कुमार ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें उन्हें शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग सिखाने की जानकारी दी थी। मैसेज भेजने वालों ने खुद को बहु उद्देशीय कंपनी के कर्मचारी बताया था। उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर उन्हें जानकारियां दी जाने लगी। फिर उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के लिए उकसाया गया। उन्हें 20 से 30 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर उन्हें झांसे में ले लिया। उनसे 5 सितंबर से 19 अक्तूबर के बीच अलग-अलग खाते में 25.31 लाख रुपये डलवा लिए गए। बाद में वह रुपये निकालने गए तो उन्हें कोई पैसा नहीं मिला। जांच करने पर पता लगा कि फर्जी वेबसाइट व फर्जी कागजों के आधार पर खुलवाए गए खातों में रुपये डलवाए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, ओमेक्स सिटी निवासी कमल ने क्रिप्टो करेंसी में रुपये लगवाने के नाम पर 26.20 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके पास अदमीर कादिर व उसकी सहायक के नाम से अनीता मेहरा ने संपर्क किया था। उन्होंने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा था। जिसके बाद उन्हें क्रिप्टो करेंसी में रुपये लगाकर कमाई का झांसा दिया गया। उन्हें वियाकेप-4 नाम की वेबसाइट पर रुपये लगाने का झांसा दिया। अदमीर कादिर ने कहा कि वेबसाइट का मालिक उनका दोस्त है। ऐसे में उन्हें नुकसान नहीं होगा। झांसे में लेकर उनसे 26.20 लाख रुपये डलवा लिए गए। बाद में ठगी का पता लगा। जिस पर पुलिस को अवगत कराया।