फरीदाबाद, 1 नवंबर (हप्र)
ओल्ड फरीदाबाद के गढ़ी मोहल्ला में पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देर रात हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के पूरे परिवार से मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है कि मारपीट के दौरान ही दिल की बीमारी से पीडि़त 65 साल के बब्बन राय की मौत हो गई। मामले में शुक्रवार को ओल्ड थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। मृतक व्यक्ति की मौत को लेकर डॉक्टरों से राय ली जा रही है। डॉक्टरों की राय से ही स्पष्ट होगा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई या फिर मारपीट कर हत्या की गई है।
मृतक बब्बन राय के बेटे विनोद राय ने बताया कि वह सेक्टर-18 के मकान नंबर 522 में रहते हैं। विनोद एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। गुरुवार देर रात लगभग पौने 1 बजे इनके पड़ोस में रहने वाला युवक धीरज और उसके दोस्त इनके घर के बाहर पटाखे चला रहे थे। बब्बन राय ने बाहर आकर युवकों को पटाखे चलाने से मना किया। आरोप है कि इसी से गुस्साए युवकों ने मिलकर बब्बन राय से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर विनोद व उनकी पत्नी ममता बाहर आए तो इनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। विनोद को हाथ व पैर में चोट लगी जबकि ममता की बांई आंख के ऊपर भी चोट लगी। पड़ोसियों ने आकर बीच-बचाव किया तो एक पड़ोसी को भी चोट लगी। बब्बन राय को अंदर ले जाकर बिस्तर पर लेटाया गया तो उनकी तबीयत खराब होने लगी और वो बेहोश हो गए। उन्हें गंभीर हालत में बीके अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बब्बन राय को मृत घोषित कर दिया।
विनोद की पत्नी ममता ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। ममता का कहना है कि रात को 3 पीसीआर आई थी। लेकिन पुलिसकर्मी आपस में एक-दूसरे का एरिया बता रहे थे। किसी ने भी उसके ससुर को जल्द अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की। लगभग एक घंटे बाद एंबुलेंस आई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आगे की कार्रवाई जारी है।