फरीदाबाद, 1 नवंबर (हप्र)
नगर निगम द्वारा सड़कों पर पानी छिड़काव करने के लिए लगाए गए प्राइवेट टैंकर में एक लड़की की लाश मिली। मृतका की पहचान एसजीएम नगर की रहने वाली 17 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है। युवती एक दिन पहले घर से लापता हुई थी।
पुलिस के मुताबिक नगर निगम का एक टैंकर तिकोना पार्क के पास खड़ा रहता है। सेक्टर 12 खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम था। मैदान में पानी का छिड़काव करके ड्राइवर टैंकर को दोबारा पानी भरने के लिए बड़ौली गांव के पास ट्यूबवेल पर पहुंचा। यहां पानी के पाइप में चुन्नी फंसी हुई मिली। जब ड्राइवर ने टैंकर पर चढक़र देखा तो अंदर लड़की की लाश पड़ी हुई थी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टैंकर को काटकर युवती की लाश बाहर निकाली गई।
पिता बोले, कई दिन से डिप्रेशन में थी : मृतक युवती मुस्कान के पिता उस्मान ने बताया कि उनकी बेटी पिछले काफी दिनों से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थी। कई बार उससे पूछने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं बताती थी। देर रात करीब 9.30 बजे बिना बताए घर से निकल गई और उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। रात में ही मुस्कान के लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पानी के टैंकर के अंदर कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं, बीपीटीपी थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें हत्या का भी एंगल देखा जा रहा है।